×

लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र अवैध हथकढ़ शराब के खिलाफ कार्रवाई 

10 भट्टियां नष्ट की जबकि 80 लीटर हथकढ़ शराब जब्त की।

 

उदयपुर 2 अप्रैल 2024 । लोकसभा चुनाव को देखते हुए अवैध मदिरा निमार्ण, भण्डारण एवं परिवहन के ख़िलाफ़ सख़्त  कार्यवाही की जा रही है। इसको लेकर आबकारी आयुक्त, कलेक्टर व एसपी के निर्देश पर आबकारी विभाग व पुलिस विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर  हथकड़ी शराब की खेप पकड़ी।

उदयपुर टीम ने दईया, अंबासा आदि समीपवर्ती जंगलों में दबिश देकर हथकढ़ शराब बनाने में काम आने आला 20 हजार लीटर वाश व शराब बनाने की 10 भट्टियां नष्ट की जबकि 80 लीटर हथकढ़ शराब जब्त की।