{"vars":{"id": "74416:2859"}}

संगठित अपराध और अवैध हथियारों की सप्लाई से जुड़े गैंग के खिलाफ कार्रवाई

गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है

 

उदयपुर 26 अप्रैल 2025 । शहर के थाना गोवर्धन विलास पुलिस ने संगठित अपराध और अवैध हथियारों की सप्लाई से जुड़े गैंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

इस कार्रवाई में रोहित निमावत उर्फ आरडीएक्स को अवैध देशी कट्टा बेचते रंगे हाथ पकड़ा गया। पूछताछ में रोहित ने अपने साथियों हनी निमावत और अंश गहलोत के नाम बताए, जिन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया। 

वहीं, इन्हें देशी कट्टा बेचने वाला गिरोह का सदस्य अक्षय खुबचंदानी भी पुलिस के हत्थे चढ़ा। इन सभी के खिलाफ संगठित अपराध और आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।  

इसी कड़ी में गोवर्धन विलास पुलिस ने शमशान घाट रोड, देवाली के पास एक अन्य कार्रवाई में हार्डकोर अपराधी अरदीन उर्फ लाला को पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में सामने आया कि उसे पिस्टल सप्लाई करने वाला आरोपी ईस्माईल खाँ उर्फ मन्नू उर्फ बड़ा मेवाती है, जिसे भी गिरफ्तार कर लिया गया। 

पुलिस जांच में सभी आरोपी विभिन्न गंभीर अपराधों में संलिप्त पाए गए हैं, जिनमें हत्या के प्रयास, अवैध हथियारों का उपयोग, मारपीट और लूट जैसी वारदातें शामिल हैं।

ज़िला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशन में चल रही इस मुहिम में पुलिस को संगठित अपराध के खिलाफ लगातार बड़ी सफलताएं मिल रही हैं।