बेकरियां में झोलाछाप के खिलाफ कार्रवाई
फरार चिकित्सक सुरेश बुम्बरीया की तलाश जारी
Oct 6, 2023, 17:26 IST
उदयपुर 6 अक्टूबर 2023 जिले के गोगुंदा में बेकरियां थाना पुलिस ने अवैध झोलाछाप चिकित्सक के अवैध अस्पताल और मेडिकल पर कार्रवाई की है।
बेकरिया थाना अधिकारी प्रभु सिंह चुंडावत द्वारा की गई इस कार्रवाई में भारी मात्रा में एक्सपायरी, प्रतिबंधित दवाइयां, एस्टेरॉइड और पैंनकिलर जप्त किए गए हैं।
पुलिस ने कई धाराओ में मामला दर्ज कर अस्पताल ओर मेडिकल को सीज किया है, तो वहीं फरार चिकित्सक सुरेश बुम्बरीया की तलाश जारी है।
टीम ने जब कार्रवाई की तो यहां पर किसी भी प्रकार की एमबीबीएस डिग्री सर्टिफिकेट, हॉस्पिटल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, पॉल्यूशन बायो मेडिकल वेस्ट, फार्मेसी सर्टिफिकेट भी नहीं मिला। पुलिस ने फर्जी झोलाछाप डॉक्टर सुरेश बुम्बरीया के खिलाफ धारा 419 ,420 और इंडियन मेडिकल काउंसिल एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है।