आय से अधिक संपत्ति मामले में ACB की बड़ी कार्रवाई
उदयपुर RIICO कार्यालय सहित कई स्थानों पर सर्च ऑपरेशन जारी
उदयपुर 16 फ़रवरी 2025। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) इंटेलिजेंस, उदयपुर ने जयपुर स्थित मुख्यालय के निर्देशानुसार कलड़वास स्थित RIICO कार्यालय में तलाशी अभियान शुरू किया है। यह कार्रवाई पूर्व पीडब्ल्यूडी अधिशाषी अभियंता (XEN) दीपक कुमार मित्तल के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में की जा रही है।
एसीबी इंटेलिजेंस टीम के इंस्पेक्टर डॉ. सोनू शेखावत ने बताया, "हमें मुख्यालय जयपुर से आदेश प्राप्त हुए हैं, जिसके तहत हम XEN मित्तल के कार्यालय में तलाशी कर रहे हैं। अब तक हमें विभिन्न पंजीकृत और अपंजीकृत भूमि से संबंधित दस्तावेज मिले हैं। ये संपत्तियां या तो मित्तल के नाम पर हैं या उनकी पत्नी और बेटी के नाम पर दर्ज हैं। तलाशी अभियान अभी जारी है।"
मित्तल वर्ष 2019 से फरवरी 2024 तक RIICO कलड़वास में XEN के पद पर कार्यरत रहे और वर्तमान में PWD जयपुर में XEN के रूप में पदस्थापित हैं ।
शेखावत ने आगे बताया कि जयपुर, फरीदाबाद, जोधपुर और उदयपुर सहित कई स्थानों पर एक साथ तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। मित्तल और अन्य संबंधित व्यक्तियों के परिसरों पर छापेमारी की जा रही है।
अधिकारियों द्वारा दस्तावेजों, संपत्तियों और बैंक लेन-देन की गहन जांच की जा रही है ताकि किसी भी अघोषित संपत्ति, वित्तीय अनियमितताओं या अन्य अवैध गतिविधियों का खुलासा किया जा सके। तलाशी अभियान अभी जारी है और आगे की जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।