×

आइसोलेशन का उलंघन करने वाले व्यक्ति पर कार्यवाही

हम तो डूबेंगे सनम तुमको भी ले डूबेंगे

 

जानबुझ कर की जा रही लापरवाही

हम तो डूबेंगे सनम तुमको भी ले डूबेंगे।  जी हाँ ये पक्तिया सुन कर आपको अटपटा लगेगा लेकिन कुछ ऐसा ही वाक्य पेश आया है। सुरेश पिता भंवर उम्र वयस्क निवासी गुड़ली डबोक कोरोना से संक्रमित है परन्तु घर में न रह कर मोहल्ले व आस-पास जगह पर घूम रहा है।  

सुचना के प्राप्त होते ही डबोक थानाधिकारी लीलाधर मालवीय ने सुरेश के खिलाफ कारवाही करते हुए धारा 188, 269, 270 भादस व 51 आपदा प्रबंधन अधिनयम 2005 धारा 5 राजस्थान महामारी अधिनियम 2020 के तहत कार्यवाही की जा रही है।  

जानबुझ कर की जा रही लापरवाही -

एक तरफ सुरेश को कोरोना महामारी से ग्रसित जगह उसे खुद को आइसोलेट करना चाहिए वहीँ दूसरी तरफ उसने जानबूझकर सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का उललंघन किया गया है।  इस तरह की हरकत से दूसरे आमजन और आस-पास पड़ोस का कोरोना के संक्रमण का खतरा रहता है।