×

उदयपुर में कालाबाजारी करने वालों पर हुई कार्यवाही

दो दुकानों से 5-5 हजार का जुर्माना वसूला

 

मातेश्वरी किराणा स्टोर बेदला रोड़ उदयपुर एवं बड़गांव स्थित शिव किराणा स्टोर उदयपुर 

उदयपुर, 27 अप्रेल 2021 । जिला कलक्टर चेतन देवड़ा के निर्देशानुसार कालाबाजारी या जमाखोरी करने अथवा आवश्यक वस्तुओं के निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर विक्रय करने की रोकथाम के लिए गठित दल ने मंगलवार को दुकानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एमआरपी से अधिक मूल्य पर वस्तुएं बेचने वाले दुकानदारों पर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए जुर्माना वसूला गया।

जिला रसद अधिकारी जयमल राठौड़ ने बताया कि निरीक्षण के दौरान एमआरपी से अधिक मूल्य पर वस्तुएं बेचने पर कार्यवाही करते हुए दुकानदार मातेश्वरी किराणा स्टोर बेदला रोड़ उदयपुर एवं बड़गांव स्थित शिव किराणा स्टोर उदयपुर से पीसीआर एक्ट 2011 के तहत 5000-5000 रूपये जुर्माना वसूला और निकट भविष्य में उपभोक्ताओं को एमआरपी से अधिक मूल्य पर वस्तुएं नही बेचने हेतु भी पांबद किया गया। 

डीएसओ राठौड़ के नेतृत्व में की गई इस कार्यवाही के दौरान विधिक माप विज्ञान अधिकारी रामचन्द्र त्रिपाठी, प्रवर्तन अधिकारी विनोद परमार, राजेन्द्र सिंह राणावत, गुलजारी लाल नागदा आदि मौजूद रहे।