×

निर्धरित कीमत से अधिक वसूलने पर की कार्यवाही 

विनायक प्रोपर्टीज एवं जनरल स्टोर सीज
 

उदयपुर, 25 अप्रेल 2020 । कोरोना महामारी में आपात की स्थिति में शहर के बेदला खुर्द क्षेत्र के एक दुकानदार द्वारा कालाबाजारी करने की शिकायत पर आवश्यक कार्यवाही करते हुए दुकान को सीज किया गया।

स्थानीय ग्रामवासियों ने क्षेत्र विनायक प्रोपर्टीज एवं जनरल स्टोर द्वारा आवश्यक वस्तुओं का मूल्य प्रशासन द्वारा निर्धारित कीमत से अधिक वसूलने की शिकायत की, जिस पर बड़गांव उपखण्ड अधिकारी डॉ. मंजू के निर्देश पर बड़गांव तहसीलदार नरेन्द्र औदिच्य ने कार्यवाही करते हुए हल्का पटवारी डालचन्द जाट एवं ग्राम विकास अधिकारी हेमन्त पालीवाल बोगस ग्राहक बनाकर दुकान पर भेजा। 

जांच के दौरान दुकानदार गोपाल गिरी गोस्वामी द्वारा चना दाल 70 रुपये प्रति किलो एवं सोया तेल के 110 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से लिये गये जो प्रशासन द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक थे। सत्यापन के बाद तहसीलदार बड़गाव द्वारा हुए राष्ट्रीय आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 के तहत उचित कार्यवाही करते जिला रसद विभाग की टीम, ग्राम पंचायत बेदला खुर्द की कोरग्रुप एवं पुलिस जाब्ता की मौजूदगी में  किराणा स्टोर को सीज किया गया एवं तम्बाकू पदार्थ जब्त किये।