×

हमले में घायल पुलिस के जवानों से मिले एडीजी जोसेफ और आईजी अजय पाल लांबा

कल मांडवा थाना के हिस्ट्रीशीटर रनिया को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हुआ था हमला

 

उदयपुर 28 अप्रैल 2023। जिले के मांडवा थाना क्षेत्र में हिस्ट्रीशीटर और ग्रामीणों के हमले में घायल हुए पुलिस का उदयपुर की एमपी अस्पताल में उपचार चल रहा है। शुक्रवार सुबह आईजी अजय पाल लांबा और उदयपुर दौरे पर आए एडीजी जोसेफ ने हॉस्पिटल में भर्ती सभी पुलिस के जवानों से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।

आपको बता दें कि गुरुवार देर शाम हिस्ट्रीशीटर रनिया उसके घर आने की सूचना पुलिस को मिली थी जिसके बाद पुलिस जाब्ता ले उसके घर पहुंच गए उसी दौरान आरोपियों ने पुलिस को अपनी बातों में उलझा दिया और उन पर हमला बोल दिया।

जानकारी मिलने के बाद उदयपुर एसपी विकास शर्मा सहित अन्य जाब्ता मौके पर पहुंचा। साथ ही घायलों को उदयपुर के एमबी सरकारी अस्पताल रेफर किया जहां उनका उपचार चल रहा है। जानकारों की माने तो मांडवा थाना क्षेत्र में एसपी विकास कुमार शर्मा ने कमान संभाल रखी है साथ ही पूरे इलाके में चप्पे-चप्पे पर आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस के जवान लगा रखे हैं।