×

चेतक सर्कल पर अधिवक्ता को चाकू मारकर घायल किया

हाथीपोल थाना पुलिस ने नामजद आरोपी की तलाश शुरू की 

 

उदयपुर 6 जुलाई 2024। शहर के चेतक सर्कल पर इंदिरा रसोई के पास में शनिवार को दिनदहाड़े चाकू बाजी की घटना हो गई जिसमें शहर के एक अधिवक्ता मुख्तार गनी घायल हो गए। घटना के बाद उदयपुर बार एसोसिएशन के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और घायल अवस्था में अधिवक्ता मुख्तार गनी को अस्पताल ले जाया गया। अधिवक्ता पर हमला करने वाले की पहचान राजा हुसैन के रूप में हुई है।

घायल अधिवक्ता मुख्तार गनी ने बताया कि दिन में करीब 2:30 बजे वह चेतक सर्कल से होते हुए अपने घर सज्जन नगर जा रहे थे तभी आरोपी ने उनका रास्ता रोका और उन पर चाकू से हमला कर दिया जिसमें उनके दाहिने हाथ, गर्दन और ठुड्डी पर चोट आई।

गनी ने बताया कि दरअसल आरोपी राजा हुसैन का रोड एक्सीडेंट के क्लेम के मामले में राजा हुसैन ने पहले उन्हें मोबाइल पर फोन कर गाली गलौज की उसके बाद उन्हें चेतक सर्कल मिलने के लिए बुलाया। लेकिन वह बताए गए स्थान पर पहुंच पाते उससे पहले ही आरोपी ने उन्हें गांधी ग्राउंड इंदिरा रसोई के पास में रोका और उन पर चाकू से हमला बोल दिया। 

घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। अधिवक्ता और उनके साथियों ने हाथीपोल थाने में आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर दिया है जिसको लेकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

गनी ने बताया कि आरोपी उदयपुर शहर की एक सक्रिय गैंग का सदस्य भी है फिलहाल पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।