×

इलाज के दौरान मौत पर अस्पताल की लापरवाही का आरोप

 

उदयपुर के उमरड़ा स्थित पेसिफिक हॉस्पिटल में शनिवार को इलाज के दौरान एक महिला ने दम तोड़ दिया। इसके बाद गुस्साए प​रिजनों ने इलाज में डॉक्टर्स द्वारा लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। नाराज परिजनों ने महिला का शव उठाने से मना कर दिया। परिजन डॉक्टर्स पर कार्रवाई की मांग पर अड़ गए। हंगामा बढ़ता देख हिरण मगरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची, जहां हॉस्पिटल प्रशासन द्वारा परिजनों के साथ समझाइश का दौर जारी है।

पथरी के ऑपरेशन के बाद बिगड़ी थी महिला की तबीयत

जानकारी के अनुसार सलूंबर के बस्सी निवासी बसंती देवी को पथरी की शिकायत होने पर 12 जून को पेसिफिक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। 14 जून को मरीज का पथरी का ऑपरेशन किया गया और ऑपरेशन के बाद अत्यधिक खून बहने से महिला की तबीयत बिगड़ी। कई यूनिट खून चढ़ाने के बाद भी हालत में सुधार नही हुआ और शनिवार सुबह हॉस्पिटल प्रशासन ने महिला को मृत घोषित कर दिया। उसके बाद से परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया। साथ ही शव उठाने से इंकार करते हुए न्याय की मांग पर अड़ गए।