{"vars":{"id": "74416:2859"}}

विवाहिता की मौत को लेकर पीहर पक्ष ने लगाए आरोप 

पीहर पक्ष ने हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया

 

उदयपुर 4 फ़रवरी 2025। ज़िले के टीड़ी थाना क्षेत्र के चणावदा में रविवार देर शाम को विवाहिता ने फांसी के फंदे से लटक कर हुई मृत्यु के मामले में अभी तक सुलह नही हुई है। जहां देर शाम पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर टीड़ी स्थित CHC में रखवाया है। पीहर पक्ष ने हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया हैं।

दरअसल रविवार देर किसी बात को लेकर शाम चणावदा कनात फला में 26 वर्षीया सुशीला पत्नी ललित मीणा ने अपने घर में दुपट्टे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सोमवार सुबह करीब 9 बजे सूचना पर पीहर पक्ष जावर गांव से बडी संख्या में लोग घटना स्थल पहुंचे और ससुराल पक्ष पर महिला की हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। 

देर रात तक मामले में अभी तक रिपोर्ट नही दी गई है। लेकिन पुलिस द्वारा समझाइश करके अब माहौल शांत करवाया जा सकता है।