नव वर्ष कि रात शहर के एक रिसॉर्ट में मारपीट
नव वर्ष का जश्न मनाने पहुंचे थे बाहरी मेहमान भी
उदयपुर में जहां एक तरफ लोग नव वर्ष के स्वागत में डूबे हुए थे, वहीं शहर के ही अम्बामाता क्षेत्र के एक रिसॉर्ट में मारपीट कि घटना ने माहोल को खराब कर दिया।
अम्बामाता स्थित एक रिसोर्ट में कुछ युवकों के बीच कहा सुनी हुई जिसके बाद मामला इतना बढ़ गया कि हाथापाई हो गई। यह घटना अम्बामाता क्षेत्र के बड़ीगढ़ रिसॉर्ट में हुआ। यहाँ शहर के स्थानीय आवाम के अलावा बाहर से नव वर्ष मनाने आए महमानों में कहा सुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई की कहासुनी मारपीट में बदल गई।
वहाँ मौजूद अन्य लोगों का कहना है की लड़ाई में एक गुट के सदस्य ने दूसरे युवक के सर बियर की बोतल तक फोड़ डाली। बढ़ते झगड़े से पार्टी का माहोल खराब हो गया ओर जश्न में खलल पढ़ गई। इसके बाद वहाँ पार्टी करने आए लोगों में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही अम्बामाता पुलिस मौके पर पहुंची। घटना में मार पीट करने वाले युवकों के खिलाफ मामले में अनुसंधान शुरू कर दिया गया है।