खान विभाग का सहायक खनिज अभियंता और वरिष्ठ सहायक को रिश्वत लेते पकडे गए
एसीबी ने ऋषभदेव में खान एंव भू विभाग कार्यालय में कार्रवाई की
ठेकेदार से एनओसी जारी करने की एवज़ में मांगी थी रिश्वत
उदयपुर 22 सितंबर 2021। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) स्पेशल यूनिट ने आज जिले के ऋषभदेव में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए खान विभाग के सहायक खनिज अभियंता (एएमई) और वरिष्ठ सहायक (यूडीसी) को 6 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा। इंजीनियर साहब और वरिष्ठ बाबू एक निर्माणाधीन सरकारी विद्यालय के लिए एसटीपी जारी करने की एवज में साढ़े सात हज़ार रूपये की रिश्वत मांगी थी।
एंटी करप्शन ब्यूरो के एएसपी उमेश ओझा ने बताया कि ठेकेदार नागेंद्र सिंह से नियमों के आधार पर खान विभाग में रॉयल्टी जमा करवाने के बावजूद एनओसी जारी करने के लिए रिश्वत की मांग की जा रही थी। यूनिट ने शिकायत का सत्यापन कर बुधवार को पुलिस उपाधीक्षक प्रमेंद्र कुमार के नेतृत्व में ऋषभदेव में खान एंव भू विभाग कार्यालय में कार्रवाई की।
टीम ने ऋषभदेव में खान एंव भू विभाग कार्यालय में सहायक खनिज अभियंता (एएमई) नरेंद्र जटिया को 5000 और वरिष्ठ सहायक (यूडीसी) हरिप्रसाद राव को 1000 रूपए की रिश्वत राशि लेते रंगे धर दबोचा। आरोपी कर्मचारियों ने परिवादी नागेंद्र से एनओसी जारी करने के एवज में 7500 रूपए रिश्वत मांगी थी।
एएसपी मांग उमेश ओझा ने बताया कि ऋषभदेव इलाके में रमसा योजना के तहत ठेकेदार नागेंद्र सिंह एक सरकारी विद्यालय का निर्माण करवा रहा है। इसी के तहत रेती का उपयोग करने के लिए उसने तय सरकारी नियमो के तहत कुल निर्माण की लागत की 21 हजार की रॉयल्टी भी जमा करवाई। इसके बाद भी आरोपी कर्मचारी ठेकेदार को एनओसी नहीं दे रहे थे और लगातार चक्कर कटवा रहे थे। इसके बाद परिवादी ने एसीबी को शिकायत की थी।