×

Cyber Fraud Case: 4 महीनों में 1 लाख से ज्यादा की राशि की रिकवर 

सवीना थाना पुलिस की कार्यवाही 

 

उदयपुर 20 जनवरी 2024 ।जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव के द्वारा Cyber Crime पर रोकथाम तथा Online Fraud के विरूद्ध कार्यवाही व रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एडिशनल एसपी लोकेन्द्र दादरवाल के सुपरविजन में सवीना थानाधिकारी फूलचन्द टेलर  के नेतृत्व मे पुलिस टीम के कॉन्स्टेबल सुशील कुमार व कॉन्स्टेबल मुकेश कुमार गठित की गई।

टीम द्वारा  साईबर सम्बन्धी अपराधो मे ठगे गये 1,24,512 रूपये रिकवर करा पीडितो को दिलाये गये। थाने पर Online Cyber Fraud की रिपोर्ट प्राप्त होने पर सम्बन्धित कम्पनियो तथा बैंको को तत्काल संपर्क कर ठगो के खाते फ्रीज करवाये गए और कार्यवाही करते हुये पीडित व्यक्यिो के पैसे रिकवर करवाये गये।

रिकवर की गई राशि 

1.  चन्द्रप्रकाश मेनारिया के साथ वॉलेट मे गई राशि को खाते मे वापिस रिटर्न करने का कहकर 12711 रूपये खाते से निकाल लिये जिस पर सम्पूर्ण राशि 12711 रूपये रिकवर कराई गई।

2. चुन्नीलाल माली को गाडी की किश्त ऑनलाईन जमा करने का बताकर ऑटीपी मांग कर खाते से 11699 रूपये निकाल लिये जिस पर जिस पर पीडित को 2815 रूपये रिकवर कराये गये ।

3. सुरेश चन्द्र सुधार के क्रेडिट कार्ड से 35650 रूपये निकाल लिये गये जिस पर पीडित को सम्पूर्ण राशि 35650 रूपये रिकवर कराई गई।

4. मीना जीनगर के मोबाईल फोन पर कॉल कर मोबाईल हैक ओटीपी भेज कर 31500 रूपये खाते से निकाल लिये जिस पर प्रार्थीया को सम्पूर्ण राशि 31500 रूपये रिकवर कराये गये ।

5. ललित पटेल को गाडी खरीदने के लिये हेल्प लाईन नम्बर फोन किया जिस पर 1 रूपया डालने का कहकर जिस पर 1 रूपया भेजने पर खाते से 58831 रूपये निकल जाना जिस पर प्रार्थी को 41836 रूपये रिकवर कराये गये तथा शेष राशि 16995 रूपये की राशि हॉल्ड की जाकर रिटर्न कराने की प्रक्रिया जारी है।

 टीम द्वारा पिछले तीन महीने में अलग अलग रिपोर्ट पर कुल राशि 124512 रूपये पीडितो को लौटायी गई।