कपल को टोकने की कीमत जान देकर चुकाई बुज़ुर्ग ने
अज्ञात कपल को बुजुर्ग नानक राम ने टोक दिया तो इस बात से नाराज प्रेमी जोड़े ने बुजुर्ग के साथ मारपीट शुरु कर दी
उदयपुर 16 अक्टूबर 2023। शहर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग को गार्डन में बैठे कपल को टोकना इतना महंगा पड़ा कि उसे इसकी कीमत अपनी जान गंवा कर देनी पड़ी ।
दरअसल प्रताप नगर थाना क्षेत्र के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के गार्डन में शनिवार शाम को नानक राम उम्र 74 वर्ष नियमित दिनचर्या के तहत् टहलने के लिए आए, इस दौरान गार्डन में बैठे एक अज्ञात कपल को बुजुर्ग नानक राम ने टोक दिया तो इस बात से नाराज प्रेमी जोड़े ने बुजुर्ग के साथ मारपीट शुरु कर दी।
घटना के बाद प्रेमी जोड़ा मौके से भाग गया। बेसुध बुजुर्ग को स्थानीय लोगो ने घर पहुंचाया और रविवार को बुजुर्ग ने दम तोड दिया। मृतक के परिजनो ने अज्ञात कपल के खिलाफ़ हत्या का मामला दर्ज करवाया हे।
पुलिस ने मृतक के शव को एमबी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया। सोमवार को पुलिस ने पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंपा। फिल्हाल पुलिस ने मामले की जांच और आरोपी कपल की तलाश के लिए टीम का गठन कर जांच शुरु कर दी हे ।