{"vars":{"id": "74416:2859"}}

बाघपुरा में चोरी की वारदातों से नाराज ग्रामीणों ने किया थाने का घेराव

जल्द ही कार्रवाई नहीं की गई तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे

 

उदयपुर 21 जुलाई 2025। बाघपुरा थाना क्षेत्र में दो महीने के भीतर हुई दो बड़ी चोरियों का अब तक खुलासा नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने सोमवार को थाने का घेराव कर विरोध जताया। ग्रामीणों ने थानाधिकारी को हटाने और चोरों को शीघ्र पकड़ने की मांग की।

ग्रामीणों का कहना था कि दो दिन पहले भी एक चोरी की घटना हुई थी, जिसमें उन्होंने एक आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंपा था। इसके बावजूद पुलिस ने अन्य चोरों की गिरफ्तारी के लिए कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। इससे क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है।

थानाधिकारी वेलाराम ने मौके पर पहुंचे ग्रामीणों से समझाइश की और जल्द ही चोरों को पकड़ने का आश्वासन दिया। इसके बाद ग्रामीण शांत हुए और धरना समाप्त किया।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही कार्रवाई नहीं की गई तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे और जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। पुलिस अब इन घटनाओं की जांच में जुटी हुई है।