हिरणमगरी में फिर चाकूबाजी, 1 घायल
घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा
Jul 29, 2024, 11:28 IST
उदयपुर 29 जुलाई 2024। शहर के हिरणमगरी थाना इलाके में कल रविवार को दिन दहाड़े चाकूबाजी की घटना हो गई। घटना के बाद आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है।
जानकारी के अनुसार हिरणमगरी थाना इलाके में परशुराम चौराहे पर दो बाइक पर आए 6 बदमाशो ने सड़क किनारे खड़े तीन युवकों पर चाकुओं से वार कर दिया। हादसे में एक युवक की गर्दन पर चाकुओं के वार से कट लगे जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
बताया जा रहा है कि दो बाइक पर 6 बदमाश आये और सड़क किनारे खड़े तीन युवकों पर चाकू से वार कर दिए। मौके पर इकट्ठा हुए लोगों का कहना है कि उनमे से एक बदमाश के पास पिस्टल भी थी। फिलहाल घायल को अस्पताल भिजवाया गया है और हिरणमगरी थाना पुलिस जांच में जुटी है।