देर रात शराब के ठेके पर हथियार लहराते असामाजिक तत्व पहुंचे शराब मांगने
इसका वीडियो सीसीटीवी में हुआ कैद
उदयपुर 24 अप्रैल 2023। शहर में देर रात भुवाणा स्थित एक शराब के ठेके के बाहर कुछ असमाजिक तत्व तलवार लहराते हुए शराब मांगने पहुंचे। इसका विडियो यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर दिखाई दे रहा हे कि कुछ युवक आए जिसमे एक युवक के पास नंगी तलवार हे। जिसको वह लहराता हुआ बंद दुकान के बाहर आया और सेल्समैन को धमकाते हुए शराब मांग रहा है। हालंकि पुलिस के पास विडियो आने के बाद इस फुटेज के आधार पर असामाजिक युवकों की तलाश शुरू कर दी है।
अब सवाल यह उठता है की जब सीएम के आदेशानुसार रात 8 बजे बाद सभी शराब की दुकान बंद हो जानी चाहिए तो शराब का यह ठेका देर रात कैसे खुला हुआ थे। शराब ठेके पर तलवार लहराते हुए असामाजिक तत्व तो सीसीटीसी और पुलिस जाँच में पकड़ में आ जाएंगे लेकिन शराब के इस ठेके पर भी रात 8 बजे बाद भी शराब का ठेका खोला जाना सरकार के आदेश की अवहेलना नहीं है ?