×

अवैध हथियारों के साथ दो गिरफ्तार 

पुलिस ने 2 लौडेड पिस्टल और 4 जिंदा कारतूस बरामद किए

 

उदयपुर की सवीना पुलिस और डीएसटी को बड़ी सफलता हासिल हुई हैं। सवीना पुलिस और डीएसटी ने अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 लौडेड पिस्टल और 4 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। 

पुलिस ने बताया कि डीएसटी शाखा को सूचना मिली थी कि दो लोग हथियार लेकर घूम रहे हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस और डीएसटी की टीम गिरिजा व्यास पेट्रोल पम्प के वहां पहुंचे। पुलिस को देखते ही दोनों अभियुक्त भागने की कोशिश करने लगे।

जब पुलिस द्वारा दोनों का नाम पूछा तो एक ने अपना नाम विनोद खोखर और दूसरे ने शफीक खान बताया। दोनों की तलाशी ली गई तो दोनों के पास एक-एक पिस्टल और दो-दो जिंदा कारतूस मिले। पुलिस ने दोनों के पास से कारतूस और पिस्टल जब्त कर लिए हैं। वहीं दोनों को गिरफ्तार भी कर लिया गया हैं। पुलिस मामले में युवकों के पास हथियार होने की तफ्तीश कर रही है।