×

IPL में ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले तीन गिरफ्तार

उदयपुर पुलिस की डीएसटी और घंटाघर थाना पुलिस की संयुक्त कार्यवाही 

 

उदयपुर 29 मार्च 2025: उदयपुर पुलिस की डीएसटी (डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम) और थाना घंटाघर पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए IPL में ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले तीन आरोपियों को माणिक्यलाल वर्मा पार्क, दूधतलाई से गिरफ्तार किया है। 

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हिमांशु निवासी कोल पोल बड़ा बाजार, मुकुल, जय निवासी 18 मट्ठा स्ट्रीट श्रीनाथजी मंदिर के पास के रूप में की गई।  

आरोपियों के कब्ज़े से चार मोबाइल फोन (जिनमें लाखों के सट्टे का हिसाब दर्ज मिला) एवं अवैध सट्टेबाजी की वेबसाइटें Lord Exchange और BMW Exch पाई गई। 

प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे करण सिंह देवड़ा उर्फ करण सा और संजय अग्रवाल उर्फ संजु पीपली से ये अवैध गैमिंग वेबसाइट खरीदकर ऑनलाइन सट्टा खिलाते थे।

आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आगे की जांच कर रही है कि इस नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल हैं। उदयपुर पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई, जिससे आईपीएल के दौरान चल रहे ऑनलाइन सट्टे के एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ हुआ।