अधेड़ पर जानलेवा हमला करने के दो आरोपी गिरफ्तार
नाई थाना पुलिस की कार्रवाई
Aug 9, 2022, 13:31 IST
उदयपुर 9 अगस्त 2022 । शहर की समीप नाई थाना पुलिस ने एक अधेड़ पर जानलेवा हमला करने के मामले में आरोपी एक पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है।
नाई पुलिस थानाधिकारी साबिर खान ने बताया कि लक्ष्मण पुत्र उदयलाल मीणा निवासी बीड़ा फलां नेर फलां ने मामला दर्ज करवाया कि उसके पिता उदयलाल मीणा पर पीपली चौक नाई के पास में आरोपी फूला पुत्र केवला गमेती निवासी बीड़ा फलां नेर फलां और उसका पुत्र फतहलाल, मोहन ओर श्यामलाल ने हमला कर दिया था। आरोपियों ने धारदार हथियार से हमला कर कान काट दिया था और घायलावस्था में वहीं पर छोडक़र कर फरार हो गए थे।
इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर एएसआई दिनेश कुमार ने आरोपी फूला गमेती और इसके पुत्र मोहनलाल गमेती को गिरफ्तार कर लिया, जिनसे पूछताछ की जा रही है।