×

रिसोर्ट में जुआ खेलते 23 जनो को किया गिरफ्तार

नाई थाना पुलिस ने जुआरियों के कब्ज़े से 3 लाख 30 हज़ार रूपये भी बरामद किये 

 

उदयपुर 22 जुलाई 2022 । जिले की नाई थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र स्थित एक रिसोर्ट पर दबिश देकर सट्टा खेल रहे कुल 23 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जुआरियो के कब्जे से मोबाइल फोन और अन्य सामान के साथ 3 लाख 30 हज़ार रूपए भी ज़ब्त किये है।

नाई थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र में बने एक रिसोर्ट पर कुछ लोग जुए पर दांव लगाकर सट्टा खेल रहे हैं। जानकारी के आधार पर नई थाना पुलिस ने दबिश देकर उन सभी को ताश के पत्तों पर दांव लगाकर पैसों पर सट्टा खेलते हुए गिरफ्तार किया और इनके कब्जे से कुल 3 लाख 30 हजार रूपए नकद राशि भी बरामद की।

जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किए गए लोगों  उदयपुर, जयपुर, गुजरात और नेपाल के रहने वाले हैं। इनमें दो पुलिस कांस्टेबल के शामिल होने की भी बात भी सामने आ रही है। सभी आरोपियों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया हैं।