×

नकली पुलिस बनकर लोगों से रूपये व पेट्रोल लूटने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे

नकली पुलिस बनकर दो अन्य वारदात भी स्वीकार की 

 

झल्लारा थाना पुलिस की कार्यवाही

उदयपुर 21 मई 2021 । जिले के झल्लारा थाना पुलिस ने नकली पुलिस बनकर लोगों से रूपये व पेट्रोल लूटने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। बदमाशों ने अपनी टीशर्ट पर राजस्थान पुलिस का लोगो लगाकर झल्लारा थाना क्षेत्र के जैताना में दूकानदार से 6 लीटर पेट्रोल और 500 रूपये डरा धमका कर लूट लिया। दूकानदार के शोर मचाने और पुत्र के आने पर दोनों वहां से फरार हो गए। 

झल्लारा थानाधिकारी मनीष चारण ने बताया उक्त मामले में नामजद अभियुक्त  दलीचंद पिता चुन्नीलाल सुथार तथा गोवर्धन पिता कालुजी निवासीयान बडावली, सेमारी को जैताणा से डिटेन कर बाद पूछताछ गिरफतार किया गया। उक्त अभियुक्तो ने थाना सर्कल में उक्त घटना के अलावा भी अन्य वारदाते करना स्वीकार की है। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान जारी है।

उक्त गिरफतारशुदा अभियुक्तो ने उक्त वारदात के अलावा निम्न वारदात करना स्वीकार किया है जिनमे  गांव बारा में एक घर में जाकर नकली पुलिस बनकर 4000 रुपये लूटना तथा लाउवा मोड पर एक बाईक सवार को रोककर एक मोबाईल व 5000 रुपये लूटना शामिल है।