इंस्टाग्राम पर तलवार लहराते वीडियो वायरल करने वाला युवक गिरफ्तार
इस हरकत से आमजन में भय का माहौल बनने की आशंका थी
उदयपुर 19 जून 2025। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर नंगी तलवार लहराते हुए फोटो और वीडियो वायरल करने के मामले में झाड़ोल थाना पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर तलवार भी बरामद कर ली गई है।
एसपी योगेश गोयल के निर्देश पर सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों के साथ फोटो-वीडियो वायरल करने वालों और अपराधियों का महिमामंडन करने वालों पर सख्त नजर रखी जा रही है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खेरवाड़ा अंजना सुखवाल और वृत्ताधिकारी झाड़ोल नेत्रपाल सिंह के सुपरविजन में कार्यवाही की गई।
पुलिस के अनुसार, इंस्टाग्राम पर liger-bawa-k.k.c नामक आईडी से एक युवक द्वारा तलवार लहराते हुए फोटो और वीडियो अपलोड किए गए थे। इस हरकत से आमजन में भय का माहौल बनने की आशंका थी।
थाना झाड़ोल की टीम ने आरोपी की पहचान कर उसे हिरासत में लिया। आरोपी की पहचान प्रेम पुत्र रामा निवासी शिवपुरा, थाना झाड़ोल जिला उदयपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से तलवार भी बरामद कर ली है।
फिलहाल आरोपी से आगे की पूछताछ जारी है और यह भी जांच की जा रही है कि उसने हथियार कहां से प्राप्त किया और उसका उद्देश्य क्या था।