{"vars":{"id": "74416:2859"}}

हत्या का आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार

ऋषभदेव में हुई हत्या की घटना का खुलासा 

 

उदयपुर 5 मार्च 2025। ज़िले के ऋषभदेव में हत्या के एक सनसनीखेज मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।  

दरअसल 3 मार्च 2025 को दर्शनाघाटी फला कांकरी डूंगरी निवासी सुरेंद्र ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि उसके भाई संजय की 2 मार्च को दिन के 11 से 12 बजे के बीच हत्या कर दी गई। संजय को उसके दोस्त लक्ष्मण उर्फ लसु निवासी ढेलवास ने फोन कर गाड़ी खाली करने बुलाया। शाम को जब सुरेंद्र अपने दोस्तों के साथ घर लौट रहा था, तब मेराथन मार्बल गेट के पास सर्विस रोड पर उसने देखा कि संजय पर हमला किया जा रहा था। संजय के दोस्त लक्ष्मण और अन्य व्यक्तियों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की। अचानक लक्ष्मण ने लोहे की रॉड निकाली और संजय के सिर पर जोर से वार कर दिया, जिससे वह नीचे गिर गया। हमला करने के बाद सभी आरोपी वहां से फरार हो गए।  

सुरेंद्र और उसके साथियों ने संजय को अचेत अवस्था में तुरंत सीएचसी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल, पुलिस आरोपी से आगे की पूछताछ कर रही है और मामले की गहन जांच जारी है।