फर्जी रेपिडो राइडर बनकर लूटने वाला एक और आरोपी गिरफ्तार
घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद
उदयपुर 28 जून 2025। शहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र में फर्जी रेपिडो राइडर बनकर सवारी के साथ मारपीट और लूट की घटना में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले इस मामले में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
थानाधिकारी रतन सिंह ने बताया कि प्रार्थी अशोक कुमार माली ने 7 जून 2025 को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 6 जून की रात करीब 11:30 बजे उन्होंने रेपिडो से राइड बुक की थी। राइडर बनकर एक युवक आया, जो फर्जी निकला। उसके साथ एक और साथी था। दोनों ने मिलकर अशोक को सुनसान इलाके में ले गए, जहां उनके अन्य साथी पहले से मौजूद थे। सभी ने मिलकर प्रार्थी के साथ मारपीट की और उसका मोबाइल व नकदी लूट ली।
घटना को लेकर सूरजपोल थाने में मामला संख्या 198/25 भारतीय न्याय संहिता की धारा 309 (6), 115 (2) बीएनएस के तहत दर्ज किया गया था। पुलिस ने जांच के दौरान तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था और चौथे आरोपी की तलाश की जा रही थी।
जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा और वृत्ताधिकारी छगन पुरोहित के सुपरविजन में सूरजपोल थानाधिकारी रतन सिंह और उनकी टीम ने तकनीकी सहायता और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी विरेन्द्र पिता शंकरलाल निवासी खेमपुर, हाल निवासी महाराज का अखाड़ा, सेक्टर-11, थाना सविना को गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ के बाद उसे न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। पुलिस टीम ने घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली है। मामले में आगे की जांच जारी है।