×

युवती से मोबाइल लूटने वाला आरोपी गिरफ्तार

लूटे गए मोबाइल को बरामद किया

 

उदयपुर 2 नवंबर 2024। शहर के सूरजपोल थाने में एक युवती द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई, जिसमें उसने बताया कि 28 अक्टूबर को शाम करीब 8:30 बजे वह उदियापोल से टेकरी की ओर पैदल जा रही थी। उसी समय जेसी बॉस हॉस्टल के आगे मोड़ पर एक युवक ने उसके साथ हाथापाई करते हुए उसे गिराकर उसके हाथ से मोबाइल छीन लिया और भाग गया।

इस रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने BNS की 422/2024 धारा 309 (6), 115 (2) धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की। 

एसपी योगेश गोयल और एडिशनल एसपी के मार्गदर्शन में थानाधिकारी रतन सिंह एवं उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना का उपयोग करते हुए मामले का खुलासा किया। 

पुलिस ने आरोपी की पहचान की और उसे हर्ष उर्फ राजवीर निवासी मोहब्बतनगर थाना कालन्द्री जिला सिरोही हाल सेक्टर 14 गोवर्धन विलास के रूप में किया। आरोपी को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया और लूटे गए मोबाइल को बरामद किया गया। 

आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। पुलिस ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई की और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।