अवैध पिस्टल बेचने वाला दो माह से फरार आरोपी गिरफ्तार
पुलिस को मिली बड़ी सफलता
उदयपुर 21 जून 2025। ज़िले की बडगांव पुलिस को अवैध हथियारों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता हाथ लगी है। दो माह से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश ओझा व वृत्त नगर पश्चिम के पुलिस उप अधीक्षक कैलाशचन्द्र के सुपरविजन में की गई।
थानाधिकारी पूरण सिंह और उनकी टीम ने यह कार्रवाई की। प्राप्त जानकारी के अनुसार, 31 मार्च 2025 को बडगांव पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो युवकों को डिटेन किया था। इनमें एक आरोपी चन्द्रपालसिंह उर्फ सीपी पुत्र नरेशसिंह निवासी गुर्जर गमान (टॉडगढ़, ब्यावर) वर्तमान में सम्राट भवन शिव कॉलोनी शोभागपुरा थाना सुखेर और दूसरा योगेश पुत्र रामचन्द्र निवासी नारायण निवास धोलीबावड़ी थाना धानमंडी वर्तमान में सुखदेवी नगर बेदला खुर्द थाना सुखेर का रहने वाला है।
इन दोनों से पुलिस ने एक अवैध देशी पिस्टल मय मैग्जीन, एक जिंदा राउंड और एक धारदार चाकू जब्त किया था। पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि उन्होंने यह हथियार विशाल उर्फ विशु पुत्र मोहनलाल निवासी वार्ड नंबर 16, पिपली चौक, फतेहनगर से खरीदे थे।
बडगांव पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी विशाल उर्फ विशु की तलाश शुरू की और तकनीकी सहयोग के साथ उसे गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल आरोपी को पीसी रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ की जा रही है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी के नेटवर्क में और कितने लोग शामिल हैं और हथियारों की सप्लाई का दायरा कितना बड़ा है।