महिला से मंगलसूत्र छीनने वाले आरोपी गिरफ्तार
उदयपुर 8 मार्च 2025 । शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में राह चलती महिला से मंगलसूत्र छीनने की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।
पीड़िता पुष्पा बाई निवासी पलाना खर्द, हाल गुरुद्वारा के पास बोहरा गणेश जी प्रतापनगर ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। उन्होंने बताया कि 25 फरवरी 2025 को सुबह करीब 11:40 बजे जब वह प्रतापनगर सरकारी अस्पताल से इलाज करवाकर घर लौट रही थीं, तभी प्रतापनगर चौराहे के पास तीन लड़के मोटरसाइकिल पर आए और उनके गले से सोने का मंगलसूत्र झपटकर फरार हो गए। मंगलसूत्र में सोने का पेंडेंट और 12 मोती लगे थे।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी योगेश गोयल ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा, वृताधिकारी छगन पुरोहित और थानाधिकारी राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जांच शुरू की।
तकनीकी जांच के आधार पर पुलिस ने घटना में मिठु उर्फ मिठा लाल गाडोलिया लोहार, मुकेश खटीक और पूजा गमेती के शामिल होने की पुष्टि की। जब पुलिस ने इनकी तलाश की तो सभी फरार मिले।
लगातार प्रयासों के बाद पुलिस ने मिठु उर्फ मिठा लाल (24 वर्ष) निवासी अमरपुरा थाना खेरोदा हाल धोबीघाट थाना कुराबड़ जिला उदयपुर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड लिया गया है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।