×

एमबी हॉस्पिटल से मोटर साईकिल चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

आरोपी से 5 मोटर साईकिल व 2 स्कूटी बरामद

 

उदयपुर 3 जुलाई 2024 । शहर की हाथीपोल थाना पुलिस ने उदयपुर के महाराणा भूपाल चिकित्सालय से मोटर साईकिल चोरी करने वाला आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्ज़े से 5 मोटर साईकिल व 2 स्कूटी बरामद की है। 

दरअसल प्रार्थी रमेश सुथार निवासी मुगाना कपासन ने थाना पर रिपोर्ट दी थीं कि दिनांक 2 जून 2024 को वह उसकी मोटर साइकिल स्टार सिटी RJ 27BM 9615 को लेकर MB हॉस्पिटल आया था। जहां उसकी मासी भर्ती थी जिसे देखने के लिए टिफिन लेकर वहां आया था। मोटर साइकिल को उसने ट्रॉमा सेंटर के बाहर पार्किंग में रात करीब 10 बजे खड़ी की व हॉस्पिटल में चला गया। सुबह करीब 5 बजे वापस आकर देखा तो उसकी मोटरसाइकिल वहां पर नहीं मिली। कोई अज्ञात चोर उसकी मोटरसाइकिल चोरी कर ले गया। उसकी रिपोर्ट पर हाथीपोल पुलिस ने धारा 379 IPC के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरु किया।

थानाधिकारी आदर्श कुमार द्वारा थाना  से टीम का गठन किया जाकर उदयपुर रेंज के सबसे बडे महाराणा भुपाल राजकीय चिकित्सालय उदयपुर में इलाज के लिए आने वाले लोगो की मोटर साईकिल चोरी की वारदाते पर अंकुश लागने को मद्देनजर रखते हुए, अभियान की शुरुआत की। मोटर साईकिल चोरी की घटना को गम्भीरता को लेते हुए टीम द्वारा मामले मे चोरी हुई मोटर साईकिल व आरोपियों की तलाश कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से एक मोटर साईकिल बरामद की गई। 

दौराने अनुसंधान आरोपी द्वारा अन्य साथी महेन्द्र सिंह, ललित उर्फ शोभा लाल व इंसाफ अली के साथ मिल कर सुखेर, भूपालपुरा, प्रतापनगर व सुरजपोल थाना सर्कल से 5 मोटर साईकिल व 2 स्कुटी चोरी करना बताया जो इस मामले  के अलावा अन्य थानों के मामले मे चोरी की गई मोटर साईकिल व स्कुटी होने से धारा 102 सीआरपीसी के तहत बरामद कर जब्त किया गया। आरोपी का पीसी रिमांड पर लिया जाकर पुछताछ व अनुसंधान जारी हैं।