युवतियों को बंधक बनाने के आरोप में एक गिरफ्तार
तीन युवतियां मिली जबकि तीन युवतियों को लेकर एक युवक फरार
उदयपुर। शहर की सुखेर थाना पुलिस ने एक कार में से तीन युवतियों को बरामद किया है जबकि तीन अन्य युवतियों को लेकर एक युवक फरार हो गया।
पुलिस के अनुसार सूचना मिली थी कि एक मकान में युवतियों को बंधक बना रखा है। इस सूचना पर एसआई रोशनलाल ने समता नगर में दबिश दी तो वहां पर ताला लगा मिला। इस पर पुलिस ने इस मकान में रहने वाले हिम्मतसिंह का पता लगाया तो पता चला कि वह चित्रकूट नगर में है इस पर पुलिस टीम ने चित्रकूट नगर में दबिश दी तो चित्रकूट नगर से एक को फरार होते हुए हिम्मतसिंह पुत्र शैतानसिंह निवासी नयावास सिरोही को पकड़ा।
वहीँ कार की तलाशी में तीन युवतियां मिली। पूछताछ में सामने आया कि अन्य तीन युवतियों को अभी भी समता नगर स्थित मकान में रखा गया है। इस पर मकान में दबिश दी तो वहां पर कोई युवती नहीं मिली। पूछताछ की तो पता चला कि इन तीनो युवतियों कुलदीप सिंह नामक युवक लेकर गया है, जिसका पता नहीं चला। जांच में सामने आया कि इस मकान में 9 युवतियों को रखा गया था। वहीँ पुलिस ने हिम्मतसिंह को जमानत पर छोड़ दिया।