×

शराब की दुकान पर हुई चोरी के मामले में एक गिरफ्तार 

एक बाल अपचारी भी डिटेन

 

उदयपुर 15 जुलाई 2022 । जिले की गोगुन्दा थाना पुलिस ने 8 जुलाई की रात को नन्दलाल निवासी कालोडा, गोगुन्दा की शराब की दुकान पर चोरी के आरोप मे 1 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है वहीँ मामले में लिप्त एक बाल अपचारी को भी डिटेन किया गया है। 

गिरफ्तार किये गए कमलेश और उसके अपचारी साथी पर प्रार्थी की दुकान से 48000 रूपए की शराब व बियर चुराने का आरोप हैं। पुलिस ने आरोपी को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिया हैं और उस से अग्रिम पूछताछ की जा रही हैं, आरोपी ने अब तक प्रार्थी की दुकान से शराब और बियर चोरी करना स्वीकार कर लिया हैं।  

पुलिस आरोपियों से अन्य चोरियों के बारे मे भी पूछताछ कर रही हैं। तो वहीं चोरी के मामले मे डिटेन किये अन्य अपचारी को बाल सम्प्रेषण गृह मे भेजा गया हैं।