{"vars":{"id": "74416:2859"}}

फर्जी आधार कार्ड के जरिये रजिस्ट्री कराने वाला आरोपी गिरफ्तार

यह कृत्य 50 हजार रुपये के लालच में किया गया था

 

उदयपुर 18 जनवरी2025 । ज़िले के खेरोदा थाना में एक दिलचस्प मामला दर्ज किया गया, जिसमें एक व्यक्ति ने फर्जी आधार कार्ड तैयार कर पैसों के लालच में दूसरे व्यक्ति की जमीन की रजिस्ट्री करवा दी। प्रार्थी बाबरीया उर्फ बाबरू रावत ने थाना खेरोदा में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी दो बीघा जमीन का किसी ने उनके नाम से फर्जी दस्तावेज तैयार कर तहसील कार्यालय वल्लभनगर में कल्याणेश्वर ट्रस्ट के जरिए विशाल जैफ को रजिस्ट्री करवा दी।

पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला कि आरोपित व्यक्ति ने प्रार्थी बाबरिया रावत का प्रतिरूपण कर फर्जी आधार कार्ड तैयार करवाया। साथ ही, उसने रजिस्ट्री दस्तावेज पर खुद का अंगूठा निशानी और फोटो भी लगा दिया। यह कृत्य 50 हजार रुपये के लालच में किया गया था। 

पुलिस ने इस मामले की जांच करते हुए आरोपित व्यक्ति, उकार फलां निवासी लोगर पुत्र चतरा को गिरफ्तार किया। आरोपी ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए प्रार्थी की जमीन को विक्रय करने का प्रयास किया था। मामले में आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। 

वृत्ताधिकारी राजेन्द्र सिंह जैन द्वारा मामले की विस्तृत जांच की जा रही है, और आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है।