अवैध पिस्टल व कारतूस खरीद फरोख्त के मामले में एक गिरफ्तार
उदयपुर 16 अक्टूबर 2024। शहर की अम्बामाता थाना पुलिस ने अवैध पिस्टल व कारतूस के खरीद फरोख्त के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
दरअसल दिनांक 1 अक्टूबर 2024 को 32 वर्षीय हिस्ट्रीशीटर मुज़फ्फर उर्फ गोगा उम्र 32 साल निवासी नायकवाडी कुम्हारवाडा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 1 पिस्टल और 3 जिन्दा कारतूस बरामद किए थे।
पूछताछ के दौरान इस पिस्टल एवं जिन्दा कारतूस सिकन्दर उर्फ लोटरी निवासी कच्ची बस्ती भीलवाडा से खरीदना बताया गया था जिस पर टीम द्वारा वांछित आरोपी सिकन्दर उर्फ लोटरी की मुखबिरान के माध्यम से तलाश कर उसके रिहायशी ठिकाने पर दबिश देकर आरोपी सिकन्दर उर्फ लोटरी उम्र 26 साल को डिटेन कर बाद पुछताछ गिरप्तार किया गया।
आरोपी सिकन्दर उर्फ लोटरी द्वारा 2 महिने पहले कुम्हारवाडा थाना सुरजपोल निवासी मुज़फ्फर उर्फ गोगा को 1 पिस्टल व 3 कारतूस बेचना स्वीकार किया गया। अम्बामाता थानाधिकारी डॉ. हनुवंत सिंह राजपुरोहित ने बताया की आरोपी सिकन्दर उर्फ लोटरी बदमाश प्रवृति का है उसके खिलाफ लडाई झगडा, मारपीट, दुष्कर्म व आर्म्स एक्ट के कुल 8 प्रकरण दर्ज हो न्यायालय में चालान हुये है।