×

खांजीपीर फायरिंग के मुख्य आरोपी समेत 3 गिरफ्तार 

लव मैरिज से नाराज़ होकर की थी फायरिंग

 

उदयपुर के किशनपोल इलाके में लव मैरिज से नाराज होकर गैंगस्टर से सज्जाद सराड़ी के छोटे भाई गुलबहादुर और उसके साथियों ने मिलकर की गई फायरिंग मामले में मुख्य आरोपी गुलबहादुर सहित दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया।  

थानाधिकारी दलपत सिंह ने बताया कि  शनिवार को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि घटना के बाद से ही फरार चल रहे मुख्य आरोपी गुलबहादुर और उसके अन्य साथी किशनपोल इलाके में गवर्नमेंट प्रेस के पास किसी जगह पर छुपे हुए हैं जिस पर थाने की टीम द्वारा प्राइवेट वाहनों पर पहुँच कर इलाके में दबिश दी गई जिस पर मुख्य आरोपी गुलबहादुर और उसके एक अन्य साथी लोकेश को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया वही दूसरे स्थान से उनके एक अन्य साथी को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से भी एक हथियार बरामद किया। 

गुलबहादुर और लोकेश को पुलिस ने फायरिंग के आरोप में गिरफ्तार किया है तो वही परमजीत उर्फ बाली को फिलहाल आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है और उससे मामले से जुड़े होने के बारे में पूछताछ जारी है।