×

अवैध हथियार रखने के आरोप में 2 गिरफ्तार

उदयपुर पुलिस का कच्ची बस्तियों में सर्च ऑपरेशन अभियान

 

उदयपुर पुलिस ने सवीना और प्रतापनगर थाना क्षेत्रों में स्थति कच्ची बस्तियों में सर्च ऑपरेशन चलाते हुए देसी अवैध महुआ शराब रखने और अवैध हथियार रखने के लिए 2 आरोपी गिरफ्तार किया गया।

एसपी उदयपुर विकास शर्मा के नेतृत्व में एडिशनल इसपी चन्द्रशील ठाकुर और पुलिस उप अधीक्षक शिप्रा राजावत के सुपरविजन में चलाए गए विशेष अभियान में दौरान लालमगरी, विजय सिंह पथिक नगर कच्ची बस्ती, बिलिया रोड, बेडवास कच्ची बस्ती, मादडी कालबेलिया बस्ती, प्रतापनगर चौराहा कालबेलिया बस्ती कें करीब 24 लोगो से पूछताछ की गई ।

सविना क्षेत्र में विनोद कालबेलिया  निवासी विजय सिंह पथिक नगर, सविना के कब्जे से 5 लीटर अवैध देशी महुआ शराब जब्त कर अभियुक्त विनोद को  गिरफ्तार किया जाकर 
आबकारी अधिनियम में दर्ज कर अग्रिम अनुंधान जारी है व रिजवान उर्फ रिज्जु पिता निवासी 38, कृष्णा कॉलोनी सेक्टर 9 सविना, उदयपुर के कब्जे से अवैध धारदार चाकु को जब्त कर अभियुक्त रिजवान उर्फ रिज्जु को बाद पुछताछ गिरफ्तार किया  और उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम
अनुसंधान जारी है।

पुलिस उप अधीक्षक शिप्रा राजावत ने बताया कि आगामी दिनों में भी इस प्रकार के सर्च अभियान चलाए जाकर अपराध पर रोकथाम के भरसक प्रयास किये जाकर अपराधियों की धरपकड जारी रहेगी ।