पैंथर की 4 खाल के साथ 1 आरोपी गिरफ्तार
जयपुर एटीएस ने गोगुन्दा में की कार्यवाही
Apr 27, 2023, 12:35 IST
उदयपुर 27 अप्रैल 2023। जयपुर एटीएस टीम ने गोगुन्दा थाना इलाके में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। टीम ने पैंथर की 4 खाल के साथ 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है। गोगुन्दा पुलिस के साथ एटीएम जयपुर टीम ने गोगुन्दा हाई वे पर होटल विष्णु के पास इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।
एटीएस टीम को इस क्षेत्र में पैंथर खाल तस्करी किये जाने की पुख्ता सूचना मिली थी जिसके बाद टीम ने होटल विष्णु के पास जाल बिछाकर कार्रवाई को अंजाम दिया।
एडीजे राठौड़ ने बताया कि जानकारी में सामने आया है कि करीब 4 सालों से आरोपी वन्य जीवों की तस्करी कर रहा है और कुंभलगढ़ व रणकपुर वन्य अभ्यारण्य से कई पैंथरों को मौत के घाट उतार कर उनकी खाल की तस्करी कर चुका है। गिरफ्तार आरोपी चुनाराम उर्फ सुनील से सख्ती से पूछताछ की जा रही है।