×

अवैध मादक पदार्थ और हथियारों के साथ 1 गिरफ्तार 

पुलिस ने चलाया धरपकड़ अभियान

 

उदयपुर 18 नवंबर 2024। जिला पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों और हथियारों के तस्करी के खिलाफ अपनी मुहिम के तहत एक प्रमुख गिरफ्तारी की है। जिले में अवैध एमडीएमए और एक देशी पिस्टल के साथ 20 वर्षीय अभियुक्त फरहान अख्तर उर्फ चिकना को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक (एसपी) योगेश गोयल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा और उनकी टीम द्वारा की गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने अभियुक्त फरहान अख्तर के कब्जे से 52 ग्राम एमडीएमए (मिथाइलिन डाईऑक्सी मिथेफटामाइन), 1 देशी पिस्टल और 1 जिन्दा कारतूस बरामद किया। फरहान अख्तर की गिरफ्तारी थाना सुरजपोल क्षेत्र में हुई, जहां उसे अहमद हुसैन कॉलोनी स्थित उसके घर से पकड़ा गया। इसके अलावा पुलिस ने अभियुक्त के पास से एक मोटरसाइकिल और मोबाइल भी जब्त किए।

गिरफ्तारी के बाद, पुलिस ने आरोपी से गहन पूछताछ की, जिसमें उसने अपने साथी अपराधियों के नाम का खुलासा किया। फरहान ने बताया कि उसने एमडीएमए की खेप निम्बाहेडा निवासी सद्दाम हुसैन उर्फ भोला से मंगवानी थी। सद्दाम ने यह मादक पदार्थ फैजान खान और मोहसिन खान उर्फ पिन्टू के माध्यम से फरहान तक पहुँचाया था। इसके अलावा, फरहान ने स्वीकार किया कि उसने एक देशी पिस्टल भी इसी वर्ष दशहरा मैदान, निम्बाहेडा निवासी इमरान उर्फ कटी से 30,000 रुपये में खरीदी थी।

अभियुक्त ने यह भी बताया कि मुज्जफर उर्फ गोगा की गैंग से रंजिश के कारण उसने यह पिस्टल खरीदी थी, ताकि वह अपनी सुरक्षा और रूतबा बनाए रख सके। यह मामला तब हुआ जब मुज्जफर गोगा के भाई ने उसे चाकू मारा और जान से मारने की धमकी दी थी।

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, पुलिस ने फरहान से जुड़े अन्य अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है, जिनमें सद्दाम हुसैन, फैजान खान और मोहसिन खान शामिल हैं।

थानाधिकारी डॉ. हनवन्त सिंह राजपुरोहित और उनकी टीम की सक्रियता को देखते हुए पुलिस ने इस कार्रवाई को बेहद महत्वपूर्ण बताया है। पुलिस ने बताया कि यह अभियान जिले में अवैध मादक पदार्थों और हथियारों की तस्करी पर नकेल कसने के लिए निरंतर जारी रहेगा।

थानाधिकारी का कहना है कि इस प्रकार की तस्करी और अपराधों के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार चलेगा और इसमें किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।

मामले में अग्रिम अनुसंधान थाना सुखेर के थानाधिकारी द्वारा किया जा रहा है, और पुलिस ने जनता से भी अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि के बारे में सूचना दें, जिससे अपराधियों को पकड़ने में मदद मिल सके।