×

अवैध पिस्टल के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

हाथीपोल थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार 

 

उदयपुर 22 मई 2023 । हाथीपोल थाना पुलिस ने आज एक आरोपी जिसकी पहचान नदीम मोहम्मद शेख निवासी सौदागर हॉउस के पीछे के रूप में हुई हैं उसे गिरफ्तार किया गया।  

थानाधिकारी हाथीपोल योगेश चौहान और उनकी टीम द्वारा झरिया मार्ग हाथीपोल इलाके से पकड़ा और तलाशी ली तो उसके कब्जे से एक अवैध देसी पिस्टल बरामद हुई। पूछताछ करने पर आरोपी ने उसके पास मिली पिस्टल चेम्बूर मुंबई से किसी बदमाश से खरीदना बताया।

पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया हैं और उस से पिस्टल के बारे में पूछताछ की ज़ा रही हैं। इस पूरी कार्यवाही में थाने के एएसआई हिम्मत सिंह, कांस्टेबल लोकेश गुर्जर और हेमेंद्र सिंह की विशेष भूमिका रही।