15 लाख की MDMA ड्रग्स के साथ आरोपी गिरफ्तार
खेरवाड़ा थाना पुलिस की कार्रवाई
Feb 21, 2025, 20:44 IST
उदयपुर 21 फ़रवरी 2025 । ज़िले के खेरवाड़ा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 30.66 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स बरामद की है, जिसकी अनुमानित कीमत 15 लाख रुपये आंकी गई है।
इस मामले में एक आरोपी मोहम्मद अफजल अली निवासी करावाड़ा, थाना पहाड़ा, जिला उदयपुर को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने जवास रोड पर नाकाबंदी के दौरान आरोपी को रोका और तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एमडीएमए ड्रग्स बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।