पत्नी के अवैध सम्बंध होने की शंका में रखा हथियार, डीएसटी ने किया गिरफ्तार
उदयपुर 22 अगस्त 2022 । ज़िला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा के निर्देशन में एवम् ASP चंद्रशील ठाकुर नेतृत्व में डीएसटी इंचार्ज दिलीप सिंह झाला एवम् टीम ने आबिद उर्फ़ बालियाँ पिता इक़बाल खान उम्र ३१ निवासी मुल्ला तलाई छिपा कॉलोनी थाना अंबामाता को गिरफ़्तार कर 1 पिस्टल ओर 2 कारतूस बरामद किए।
आरोपी की पत्नी का विगत दो तीन साल से फ़रदीन बुग्गी के साथ अवैध सम्बंध होने की शंका के कारण उस पर हमला करने की नियत से हथियार साथ रखना बताया।
आबिद के अंबामाता थाना में क़रीब पाँच मुक़दमे दर्ज हे पूर्व में तीन बार 3/25 आर्म्स एक्ट में मुक़दमे दर्ज हे । ज़िला स्पेशल टीम ने विगत दिनो में 8 पिस्टल व 60 कारतूस बरामद कर उदयपुर ज़िला के नामी बदमाशों को सलोखो के पीछे पहुँचाये।
डीएसटी टीम-दिलीप सिंह पू नि सुखदेव सिंह, मनमोहन सिंह, धर्मवीर सिंह, प्रह्लाद पाटीदार (सूचना), रविंद्र,विक्रम सिंह ,सीता राम, रामनिवास, फ़िरोज़ खान