×

उदयपुर ACB ने रिश्वत लेते नाथद्वारा थाणे के ASI को पकड़ा

नाथद्वारा थाने का में एफआर लगाने के एवज में मांग रहा था पैसे

 

परिवादी हितेंद्र सिंह ने एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत की थी नाथद्वारा थाने में उससे सम्बंधित एक प्रकरण दर्ज हुआ था

प्रदेश में भ्र्ष्टचारियों के नाक में दम करने के साथ ही भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) उदयपुर, खाकी में फैले भ्रष्टाचार से भी लगातार पर्दा उठा रहा है। उदयपुर की एंटी करप्शन ब्यूरो की स्पेशल टीम ने नाथद्वारा थाने में एएसआई के पद पर कार्यरत मनीष सिंह को रंगे हाथों पकड़ा है।

परिवादी हितेंद्र सिंह ने एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत की थी नाथद्वारा थाने में उससे सम्बंधित एक प्रकरण दर्ज हुआ था, जिस प्रकरण में आपसी समझौता हो गया था। ऐसे में उस मामले में एफआर देने के एवज में 49 वर्षीय एएसआई मनीष सिंह ने परिवादी से 10 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी।

मंगलवार को एएसआई ने परिवादी से रिश्वत की मांग की और बुधवार को उसे पैसे के साथ बुलाया। इस पर एसीबी के पुलिस निरीक्षक रतनसिंह राजपुरोहित की अगुवाई में टीम ने आरोपी एएसआई को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया।