×

यूआईटी कर्मचारी पर हमले के आरोपी गिरफ्तार 

गत दिनों यूआईटी कर्मचारी गौरीशंकर पर हुआ था हमला 

 

उदयपुर। भूपालपुरा थाना पुलिस ने जानलेवा हमला करने के आरोप में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। दोनों अभियुक्तों की पहचान मोहम्मद सोहेल निवासी दीवान शाह कॉलोनी पटेल सर्कल और मोहम्मद काशिफ निवासी जरीना नगर कच्ची बस्ती के रूप में हुई है। दरअसल दोनों को यूआईटी उदयपुर में कार्यरत गौरीशंकर निवासी कृष्णा नगर सुखेर पर जान लेवा हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

पीड़ित गौरीशंकर ने थाना भूपालपुरा पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि रोज की तरह 15 जून 2022 को वहां अपना काम खत्म कर अपने ऑफिस से शाम को 6:30 बजे घर लौट रहे थे तभी उदयपुर के भंडारी हॉस्पिटल के पास पहुंचने पर पीछे से मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक उनके पास पहुंचे जिन्होंने उनकी गाड़ी को रोका और उन पर लोहे के वाइफ से हमला बोल दिया और उनके साथ मारपीट की जिसमें उनको गंभीर चोटें आई। 

पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पर मामले की तफ्तीश शुरू की और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज और के आधार पर दोनों आरोपियों को ढूंढने के प्रयास शुरू किए, भूपालपुरा पुलिस द्वारा लगातार दोनों के पहचान करने और उनकी गिरफ्तारी करने के प्रयास जारी थे जिसके चलते शुक्रवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दोनों ही अभियुक्त सोहेल और काशिफ को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस दोनों ही अभियुक्तों से घटना के बारे में गहनता से पूछताछ कर रही है और पीड़ित पर हमला करने के कारणों को भी जानने की कोशिश कर रही है।