{"vars":{"id": "74416:2859"}}

गोगुन्दा महिला एवं बाल विकास विभाग की सहायक लेखाधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है

 

उदयपुर 30 मई 2025। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) उदयपुर इकाई ने शुक्रवार को बड़ी कार्यवाही करते हुए गोगुन्दा में कार्यरत महिला एवं बाल विकास विभाग की सहायक लेखाधिकारी को 5000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार की गई अधिकारी की पहचान नूतन शाह के रूप में हुई है, जो बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय, वृत गोगुन्दा में तैनात थीं।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि 21 मई 2025 को एसीबी उदयपुर को एक लिखित शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसमें बताया गया कि शिकायतकर्ता और उसकी सहयोगी, जो कि गोगुन्दा तहसील में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं, उन्हें अक्टूबर 2024 से वेतन/मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है। जब उन्होंने कई बार संपर्क किया तो सहायक लेखाधिकारी नूतन शाह ने अलग-अलग बहाने बनाकर भुगतान टाल दिया।

आरोप था कि नूतन शाह दोनों महिला कर्मचारियों से कुल 9000 रुपये की रिश्वत की मांग कर रही थीं। शिकायत की प्रारंभिक जांच में सहायक पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार द्वारा रिश्वत मांगने की पुष्टि हो गई। जांच के दौरान आरोपी ने शिकायतकर्ताओं से 4000 रुपये पहले ही रिश्वत के रूप में ले लिए थे।

30 मई कोटा रेंज के उप महानिरीक्षक शिवराज मीणा के पर्यवेक्षण और एएसपी अनंत कुमार के निर्देशन में पुलिस निरीक्षक नरपत सिंह के नेतृत्व में टीम ने ट्रैप कार्रवाई की। इस दौरान नूतन शाह को उनके कार्यालय में 5000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।

वर्तमान में नूतन शाह को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है। एसीबी की इस कार्रवाई से सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक कड़ा संदेश गया है।