मामूली बात को लेकर चाकूबाजी के बाद माहौल गर्माया
आरोपियों की किया डिटेन

उदयपुर 24 मार्च 2025। शहर के धानमंडी थाना क्षेत्र में बापू बाजार के पास नाडाखाड़ा क्षेत्र में सोमवार को दो पक्षों के बीच चाकूबाजी की घटना के बाद माहौल गर्मा गया। घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। आसपास बाजार बंद करा दिए गए। सूचना पर डिप्टी छगन पुरोहित सहित 4 से 5 थाने के सीआई जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे।
मामला बाइक टच होने को लेकर शुरू हुआ। जिसके बाद दोनों पक्ष शांत होकर वहां से चले गए इसके बाद दूसरा पक्ष अपने कुछ साथियों को लेकर वहां पहुंचा। फिर से दोनों पक्षों में वापस झड़प हुई। इसी दौरान एक पक्ष ने दूसरे पर चाकूबाजी कर दी। जिसमे दो से तीन लोगों को मामूली चोट लगी है। फिलहाल एहतियात के तौर पर पुलिस जाब्ता लगा हुआ है।
आरोपियों की किया डिटेन
डिप्टी छगन पुरोहित ने बताया कि बाइक टच होने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था। जो एक बार शांत हो गया। लेकिन फिर दूसरा पक्ष कुछ साथियों को लेकर आया और दोनों के बीच झड़प हुई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को वहां से हटाया गया। साथ ही जो घायल हैं उन्हें एमबी हॉस्पिटल पहुंचाकर इलाज कराया जा रहा है। घायलों में करीब 3 लोग हैं जिनके मामूली चोट लगी हैं। आरोपियों को डिटेन कर लिया है। उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।