×

ओगणा में लड़कियों से छेड़छाड़ के बाद माहौल गर्माया

अक्रोषित ग्रामीणों ने की आरोपी लड़को की धुनाई, कस्बे में माहौल तनावपूर्ण

 

उदयपुर 13 फरवरी 2024 । जिले के ओगणा कस्बे में समुदाय विशेष के लड़को द्वारा कस्बे की लड़कियों के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया। अक्रोशित ग्रामीणों ने समुदाय विशेष के लड़को की धुनाई कर एक कार को तोड़ फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया। 

इस दौरान आरोपी मौके से फरार हो गए वही एक आरोपी को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौप दिया।

वही ग्रामीणों ने कस्बे को बंद करवाकर प्रदर्शन करते हुए पुलिस थाने में पहुंचकर थानाधिकारी को रिपोर्ट देते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को वही पीड़ित लड़कियों को तरफ से भी छेड़छाड़ की रिपोर्ट दी गई। इधर कस्बे में माहोल तनाव पूर्ण हे।