×

हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला, एसएचओ समेत चार घायल

मांडवा थाना के हिस्ट्रीशीटर राणिया को पकड़ने गई थी पुलिस टीम 

 

उदयपुर 28 अप्रैल 2023। ज़िले के मांडवा थाना इलाके के हिस्ट्रीशीटर राणिया को पकड़ने गई पुलिस टीम पर कल शाम 7 बजे के करीब हमला हो गया। हमले में एसएचओ समेत 4 पुलिसकर्मियों को गोली लगी है। एक जवान मनोज की हालत सीने में गोली लगने से गंभीर है। उपचार हेतु सभी को उदयपुर लाया गया वहीँ पुलिस अधीक्षक और अन्य अधिकारी मौक़े के लिये रवाना हुए।

दरअसल कल शाम सात बजे उदयपुर के मांडवा थाना क्षेत्र में लूट के प्रकरण में वांछित आपराधियों के पहाड़ की मगरी पर बने घरों में आने की सूचना मिलने पर SHO मांडवा और 6 पुलिस कर्मी दबिश देने पहुँचे। दबिश के दौरान अपराधियों और उनके परिवार द्वारा पुलिस पर हमला कर पुलिस से हथियार छीन कर पुलिस पड़ हमला कर, एक SLR राइफ़ल और एक पिस्टल छीन ली।

हमले में SHO सहित 4 जवानों के गोली लगी। एक जवान मनोज की हालत सीने में गोली लगने से गंभीर है। उपचार हेतु सभी को उदयपुर लाया गया। वहीँ पुलिस अधीक्षक और अन्य अधिकारी मौक़े के लिये रवाना हुए।