{"vars":{"id": "74416:2859"}}

असामाजिक तत्वों द्वारा शराब की बोतलो से हमला

दक्षिण सुंदरवास स्थित मकान पर देर रात की घटना

 

उदयपुर 30 नवंबर 2023। शिव नगर दक्षिणी सुंदरवास स्थित दुर्गा शंकर सालवी के मकान पर रात करीब 12:30 बजे कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा शराब की बोतलो से हमला किया गया। हमले के वक़्त परिवार सोया हुआ था जिस वजह से किसी को चोट नही लगी। 

प्रत्क्षयदर्शियों के आधार पर हमलावर मारुति 800 कार में आये और करीब तीन से चार लोग थे। मकान मालिक द्वारा देर रात प्रतापनगर थाने में सूचना दी गई। जिस पर प्रताप नगर थाने से कुछ जवानों ने आकर मौका मौका मुआयना किया। 

मकान मालिक ओर क्षेत्रीय पार्षद वेणीराम सालवी द्वारा आज सुबह अज्ञातो के खिलाफ रिपोट भी दर्ज कराई गई। जिस पर प्रतापनगर थाना द्वारा जल्द से जल्द कारवाई कर अपराधियो को पकड़ने का आश्वासन दिया गया।