×

राजसमंद भाजपा जिलाध्यक्ष के पुत्र पर चाकू से हमला

नाथद्वारा के ओडन में होटल मारुतिनंदन में चल रही थी जिला कार्य समिति की बैठक में हुआ हमला 

 

उदयपुर 6 जुलाई 2022 । संभाग के राजसमंद जिले के नाथद्वारा में राजसमंद भाजपा जिलाध्यक्ष के पुत्र पर अज्ञात हमलावर ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया। 

चाकूबाजी में घायल  राजसमंद भाजपा जिलाध्यक्ष मानसिंह बारहठ के पुत्र को गम्भीरावस्था में उदयपुर अस्पताल में रेफर किया गया है। जहाँ उसका इलाज चल रहा है।  

नाथद्वारा के ओडन क्षेत्र में स्थित मारुतिनंदन होटल में भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक चल रही थी।  इसी होटल में चाकूबाजी की घटना घटी। जानकारी के अनुसार घटना में शामिल हमलावर कार्तिक श्रीमाली निवासी बड़गांव उदयपुर को भाजपा कार्यकर्ताओ ने पकड़ लिया । जिन्हे मौके पर पहुंची पुलिस ने डिटेन कर लिया ।