×

तलवार से किया जानलेवा हमला

पत्नी को अवैध रूप से आश्रय देने पर किया हमला

 
पानेरियों की मादड़ी में हुआ हमला

उदयपुर 18 जनवरी 2022 । हिरणमगरी थाना क्षेत्र के पानेरियों की मादड़ी में आज सुबह दिनदहाड़े तलवारबाज़ी की वारदात सामने आई है। पनेरियों की मादड़ी रोड स्थित अनुग्रह प्रिंटर्स के मालिक के साथ यह घटना घटित हुई है। 

वारदात में डूंगरपुर निवासी अमरसिंह नामक एक व्यक्ति द्वारा कैलाश मेनारिया पर तलवार से जानलेवा हमला किया। कैलाश मेनारिया द्वारा हमला रोकने के बचाव किया तो वार कैलाश के हाथ पर लगा जिससे उसका हाथ काट कर अलग हो गया। मौके पर आसपास के लोगो ने बीच बचाव कर हमलावर पर काबू पा लिया। हमले का शिकार व्यक्ति कैलाश मेनरिया समाज का प्रवक्ता है।  

प्राप्त जानकारी के अनुसार कैलाश मेनारिया के पुत्र अनुग्रह मेनारिया ने अमर सिंह की पत्नी को अवैध तौर से रखा हुआ है। इसी बात के चलते दोपहर मंगलवार को अमर सिंह सीधे कैलाश की दूकान पहुंचा। दूकान पर पहुंचते ही अमर सिंह ने तलवार से कैलाश पर हमला कर दिया। 

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची हिरणमगरी थाना पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। वही दूसरी और आरोपी अमरसिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के कब्ज़े से हमले में प्रयुक्त तलवार भी बरामद कर ली गई। 

जानकारी के लिए आपको बता दे की पूर्व में भी कैलाश मेनारिया के खिलाफ आरोपी ने पूर्व में भी पत्नी को अवैध रूप से आश्रय देने के मामले में परिवाद दर्ज कराया था। हालांकि इस मामले में उसकी पत्नी ने पति के साथ जाने से मना कर दिया था। आरोपी ने काफी दिनो की कोशिश के बाद आरोपी जब हमलावर का सब्र टूट गया और कैलाश को जान से मारने के लिए तलवार मार दी।